एक न एक दिन
एक न एक दिन
मेरी कोशिशें रंग लाएंगी;
एक न एक दिन
सूरज की किरणें घर आएंगी!
एक न एक दिन
मेरी कमी का एहसास होगा;
एक न एक दिन
मेरा हर विचार तुम्हारे पास होगा!
एक न एक दिन
पतझड़ का मौसम बीतेगा;
एक न एक दिन
मेरा मन भी जीतेगा!
एक न एक दिन
वो गीला रुमाल भी हवा से सूखेगा;
एक न एक दिन
वो झूठा अहंकार भी टूटेगा!
~रूना लखनवी