विश्व शिक्षक दिवस
शिक्षकवृन्द को ‘विश्व शिक्षक दिवस’ की शुभकामनाएँ ! संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा 1966 में ‘यूनेस्को’ और अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की संयुक्त बैठक में संसारभर के शिक्षकों के शैक्षिक अवदान की याद में अक्टूबर माह के प्रथम रविवार को मनाया जाता है, जिसमें अध्यापकों की स्थिति पर चर्चा हुई थी और इसके लिये सुझाव प्रस्तुत किये गये थे।
इसे 1994 से प्रतिवर्ष मनाये जाने की 5 अक्टूबर की तिथि नियत कर दी गई । अब इस तिथि को 100 से अधिक देशों में ‘विश्व शिक्षक दिवस’ मनाया जाता है और इस प्रकार 5 अक्टूबर 2014 में ‘एजुकेशन इंटरनेशनल’ नामक संस्था ने इस दिवस को लेकर ‘गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए सभी शिक्षक एकजुट हों’ का नारा दिया था ।
अन्य नारा है, ‘भविष्य में निवेश करें, शिक्षकों में निवेश करें’ ! ‘विश्व शिक्षक दिवस’ की पुनश्च शुभमंगलकामनाएँ !