सदाग्रह
कोरोना कहर के कारण लोग घर पर ही रहकर स्वाध्यायी जीवनशैली अपना बैठे हैं । रमजान का पवित्र माह भी संयमी और सुरक्षित जीवन जीने का संदेश देते हैं। रोजेदारों को संयमित, सुरक्षित और सोशल डिस्टेंसिंग में रोजा रखने की सदाग्रह है, जो कि समाज और मानवहित में महानतम संदेश साबित होंगे !
××××
कटिहार-मनिहारी रोड नारायणपुर नवाबगंज के बीच ‘क़ब्रगाह’ है;
न प्रशासन ने, न हमने इसकी घेराबंदी किए, जबकि चंदे लेकर मस्ज़िद-मंदिर बनाए! बारिश में जल-जमाव, फिर खुले के कारण गीदड़-कुत्ते से क्षति व दुर्गंधमय वातावरण की भयावहता-स्थिति, सुमन !
××××
वैशाख शुक्ल नवमी यानी इस मिति को जगज्जननी सीता जानकी देवी की जन्म-जयंती है। आदरणीया देवी सीता की वास्तविक नाम क्या है? क्योंकि ‘जनकपुत्री’ के कारण वे ‘जानकी’ हुई, खेत की ‘सीत’ पर जन्म लेने के कारण वे ‘सीता’ हुई ! यह तो विशेषण व उपाधि है !
प्रस्तुत प्रश्न का उत्तर पाकर मैं अपनी जानकारी में इज़ाफ़ा करना चाहूँगा। हाँ, उत्तरप्रदेश (अयोध्या) से श्रीराम हैं, तो बिहार (पुनौढा धाम, सीतामढ़ी) से देवी सीता। दोनों प्रदेश समधी-रूपेण हैं।