अन्य लेख

सदाग्रह

रमजान का पाक माह संयमी जीवन का संदेश देता है…. इसबार देश के इस्लाम धर्मावलम्बियों के लिए रमजान का महीना चल रहा है। यह अवधि और कोरोना की दूसरी लहर में कई धर्मों के कई पर्व-त्योहार धार्मिक स्थलों के बगैर मनाये गए, तो महापुरुषों की जयंतियाँ भी लोग घर पर सोशल डिस्टेंसिंग में मनाए।
××××

कोरोना कहर के कारण लोग घर पर ही रहकर स्वाध्यायी जीवनशैली अपना बैठे हैं । रमजान का पवित्र माह भी संयमी और सुरक्षित जीवन जीने का संदेश देते हैं। रोजेदारों को संयमित, सुरक्षित और सोशल डिस्टेंसिंग में रोजा रखने की सदाग्रह है, जो कि समाज और मानवहित में महानतम संदेश साबित होंगे !
××××
कटिहार-मनिहारी रोड नारायणपुर नवाबगंज के बीच ‘क़ब्रगाह’ है;
न प्रशासन ने, न हमने इसकी घेराबंदी किए, जबकि चंदे लेकर मस्ज़िद-मंदिर बनाए! बारिश में जल-जमाव, फिर खुले के कारण गीदड़-कुत्ते से क्षति व दुर्गंधमय वातावरण की भयावहता-स्थिति, सुमन !
××××
वैशाख शुक्ल नवमी यानी इस मिति को जगज्जननी सीता जानकी देवी की जन्म-जयंती है। आदरणीया देवी सीता की वास्तविक नाम क्या है? क्योंकि ‘जनकपुत्री’ के कारण वे ‘जानकी’ हुई, खेत की ‘सीत’ पर जन्म लेने के कारण वे ‘सीता’ हुई ! यह तो विशेषण व उपाधि है !
प्रस्तुत प्रश्न का उत्तर पाकर मैं अपनी जानकारी में इज़ाफ़ा करना चाहूँगा। हाँ, उत्तरप्रदेश (अयोध्या) से श्रीराम हैं, तो बिहार (पुनौढा धाम, सीतामढ़ी) से देवी सीता। दोनों प्रदेश समधी-रूपेण हैं।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.