प्लाज़् ‘माँ’ और ऑक्सी ‘जन’
अभी तो….
प्लाज् ‘माँ’
ऑक्सी ‘जन’ !
ज़रा सी बात है
पर हवा को
कौन समझाये,
दीये से मेरी माँ
मेरे लिए
काजल बनाती है।
माँ का अर्थ
माँ मतलब
कुंती भी,
मरियम भी,
द्रोपदी-गांधारी भी,
कैकेयी भी,
पुतली भी,
कमला कौल भी,
हीराबेन भी,
चंबल के डकैतों की
माँ भी,
मंथरा की माँ भी,
फूलन देवी की माँ भी,
या राष्ट्रमाता भी,
मदर टेरेसा भी,
तो फाँसी पर चढ़ गए
हत्यारे/अपराधी/रेपिस्ट
या इत्यादि की माँ भी,
जैविक माँ यानी
चाहे विवाहित हो
या लिव इन
या अविवाहित माँ हो,
या पिल्ले की माँ भी,
माँ मतलब
आदरणीया होती हैं,
श्रद्धेया होती हैं !
जिनकी माँ नहीं है,
वे बच्चे भी बड़े
और महान
बनते हैं !