संस्मरण

मित्रता का अंकुरण

खुशमिज़ाज़ श्रीमान् सोहेल शेख जी कटिहार जनपद अंतर्गत मनिहारी अनुमंडल के सुयोग्य सामाजिक कार्यकर्त्ता हैं । क्षेत्र की राजनीति के जाने-पहचाने हस्ताक्षर हैं ।
वे किस राजनीतिक दलों से सम्बद्ध हैं, वहाँ तक मैं जाना नहीं चाहता, क्योंकि विचारधाराओं की भिन्नता के कारण ही स्वस्थ प्रतिपक्ष बनता है और स्वस्थ प्रतिपक्ष सत्ता-अंधता की विलासिता को ‘चाबूक’ के विन्यस्त: कन्ट्रोल करता है ! एक दिन अचानक ही एक कोने में मेरी उनसे जान-पहचान हो जाती है, हलुवे के बहाने !
मित्रता का अंकुरण के बीच तथा मेरी दोनों पुस्तकें पाने की व्याकुलता के बीच एक संध्या वो मेरे घर पर साधिकार धमक जाते हैं, जबकि मैं तब अंत:परिधान में होता हूँ और असहज हो जाता हूँ, किन्तु ये पहले व्यक्ति हैं, जो कि मेरी पुस्तकें पाने की लालसा इसतरह जताई, जो मनिहारी के बुद्धिजीवी वर्गों में यह लालसा अबतक देखने को नहीं मिल पाई है और मुझे इस लालसा से अंतरतम खुशी मिली !
उम्र के लिहाज से सोहेल जी मेरे छोटे भाई सदृश्य हैं, तथापि इस मोहतरम का दिल ‘विशाल’ है। पुस्तकद्वय ‘पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद (शोध)’ और ‘लव इन डार्विन (नाट्य पटकथा)’ न सिर्फ़ उनकी हाथों है, अपितु वे पुस्तक-द्वय पढ़ भी चुके हैं और पाठकीय प्रतिक्रिया से अवगत भी करा चुके हैं !
आप राजनीति में खूब आगे बढ़िए, किन्तु स्थापित होने के चक्कर में अपनी मौलिकता कभी मत खोइये ! बिंदास और बेबाक रहिए । कवि बच्चन कहा करते थे– ‘अगर मनोनुकूल मिला, तो ठीक और नहीं मिला, तो भी ठीक !’

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.