कविता

लुंगा बनाम लुंगी !

आखिर हमारी राजनीति ने
महामारी के बावजूद
चुनावी शाहनाद कर गए !
जनगणना और चुनाव को
महामारी के कारण
अगले साल के लिए
बढ़ा देनी चाहिए,
इंदिरा जी की कार्यकाल
सालभर के लिए बढ़ी थी।
धर्म का अर्थ है,
धारण करना!
अगर कोई इसे
थोपने का प्रयास करते हैं,
तो यह धर्म कहाँ रहा?
कोई भी धर्म
न तो डराते हैं,
न शाप देते हैं!
किसी ने कहा-
पाकिस्तान के संस्थापक
‘जिन्ना’ विलासी थे;
वे सिगरेट, सिगार
और रंगीनी मिज़ाज़ी में
अव्वल थे !
पाकिस्तान के संस्थापक,
पहले गवर्नर जनरल
और कायदे आज़म
जिन्ना नास्तिक थे!
‘गूंगा’ का स्त्रीलिंग
‘गूंगी’ होती है !
किन्तु यहाँ
‘लुंगा’ स्त्रीलिंग है,
जबकि ‘लुंगी’ पुल्लिंग
अनर्थ हुआ न !
सुंदर ‘वर’ खोजना,
सुंदरी ‘वधू’ की तलाश !
तो हम जैसे
असुंदर कहाँ जाएंगे?
यह समाज की
कुत्सित स्थितियाँ हैं,
जिनका सख़्ती से विरोध हो!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.