भारत और इंडिया से आगे भी कई बातें
गम भुलाने के लिए कोई खून बहाते हैं,
किन्तु हम तो आँसू बहाते हैं !
देश में एक दिन यानी अपना गणतंत्र दिवस को दिल्ली में शस्त्रास्त्र का परेड होता है । हम हमेशा नहीं, 70 की उम्र में जाकर ही गाँधी बन लाठी उठाते हैं । हम भारतीय 80 की आयु पार करने पर ही वीर कुँवर सिंह बन तलवार भाँजते हैं, किन्तु ऐसा तब होता है, जब ‘गीता’ का उपदेश मूढ़-मगज़धारी को समझ में नहीं आता है।
‘संविधान’ में अपने देश का नाम भारत और India है, इसके अलावा अन्य किसी पर्यायार्थ नाम का जिक्र नहीं है । भारत से भारतीय का बोध पाते हैं, India से Indian का। अगर ‘हिंदुस्तान’ पुकारते हैं, तो स्वभावश: यहाँ के सभी निवासी जो यहाँ रहते हैं, वो ‘हिन्दू’ है ! हिन्दू सब धर्मों का मूल है, जिनकी सात्त्विक संस्कृति संसार में सर्वाधिक पुरानी है।
एक फेसबुकिया मित्र का विचार-
“ब्राह्मण शादी कराते और श्राद्ध भी, तो राजपूत रक्षा भी करते और सर्वनाश भी! जिसदिन दोनों गुस्से में आ गए, उस दिन सरकार का सर्वनाश और श्राद्ध दोनों हो जाएंगे!”
मेरी प्रतिक्रिया-
“अब तो शादी और श्राद्ध कई तरीके से होते हैं, जिनमें ब्राह्मण की आवश्यकता भी नहीं पड़ती! रही बात राजपूतों की, तो अब वे बहुत कमजोर हो गए हैं, देश की सीमाओं में सर्वाधिक सैनिक OBC से हैं ! आप पढ़े-लिखे लोग हैं, यह तो जानते ही होंगे कि कोई सरकार बहुमत से बनती है, न कि गुस्सा, शाप या वरदान से!”
संस्कृत दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है, जो ईसा के 5,000 वर्ष पहले से बोली जाती है! लैटिन दूसरी और तमिल तीसरी प्राचीन भाषा है !