लघुकथा – बेनाम रिश्ता
बात कुछ समय पहले की है, फेसबुक के माध्यम से एक आकर्षक व्यक्तित्व वाले सुंदर स्मार्ट व्यक्ति जिसका नाम था-स्वप्निल, की तरफ से अनुष्का को एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने उसकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली।
धीरे-धीरे बातें शुरू हुई और कुछ समय बाद अनुष्का को एहसास होने लगा कि स्वप्निल उसे दोस्त से कहीं अधिक उपर का दर्जा देना चाह रहा है तो उसने उसे वहीं पर अपनी भावनाएं नियंत्रित करने को कहा और साथ ही यह भी कहा कि अगर यदि वह ऐसा करने में असमर्थ है तो वह ब्लॉक होने के लिए तैयार भी रहे, क्योंकि अनुष्का पहले ही शादीशुदा थी । स्वप्निल ने कहा, “अनुष्का आपको पसंद करने से कहीं अधिक मैं आपका सम्मान करता हूं और इसीलिए मैं आपके साथ बिना किसी स्वार्थ के हमेशा जुड़े रहना चाहता हूं।”
तभी से अपने मन की हर छोटी बड़ी बात,दुख,चिंता,परेशानी वे एक दूसरे से सहजता से शेयर कर लेते हैं । नवंबर में स्वप्निल की शादी होने वाली है। स्वप्निल के लिए लड़की अनुष्का ने ही ढूंढी है।
— पिंकी सिंघल