गंगा नदी
गंगोत्री हिमनद से उद्गम है जिसका, वह है गंगा नदी
जो सबके पापों का नाश करती , वह है गंगा नदी
उत्तर भारत में बहती है जो ,वह गंगा नदी ,
सारी नदियों को अपने आप में शामिल करती, वह है गंगा नदी
भारत की जो सबसे बड़ी नदी, वह है गंगा नदी
प्रयागराज के संगम में शामिल है ,वह है गंगा नदी
सारी नदियों के साथ शामिल होकर एक सुंदरवन डेल्टा बनाती, वह है गंगा नदी
मां गंगा के रूप में पूजे जाने वाली है ,वह है हमारी गंगा नदी.
भारत में पवित्र नदी के रूप में जानी जाने वाली, वो है गंगा नदी
कृषि पर्यटन साहसिक खेलों तथा उद्योगों के विकास में
महत्वपूर्ण योगदान देती ,वह है गंगा नदी
— गंगा मांझी