कविता

संस्कृति और जीवन

संस्कृति हमारे जीवन का मुख्य आधार है

यहीं हमें बड़ों का आदर ,सम्मान करना सिखाती है

विभिन्न धर्मों और भाषाओं से परिचित कराती है

विभिन्न पर्वो से हमारे जीवन में रौनक आती है

एकता की भावना का सब में विकास करती है

भारतीय होने का हमें गर्व महसूस कराती है

देश की विभिन्न नदियों का संगम यहां यह हमारा मान है

वन ,जंगल ,ऐतिहासिक इमारत संस्कृति का भंडार है

संस्कार और जीवन एक दूसरे के पर्याय है.

— पूनम गुप्ता

पूनम गुप्ता

मेरी तीन कविताये बुक में प्रकाशित हो चुकी है भोपाल मध्यप्रदेश