तकदीर और तदबीर
कितना खूबसूरत और हैरानी का अद्भुत पल था बिस्वजीत के लिए मोबाइल पर “बेस्ट वर्ल्ड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर” चयनित होने का संदेश पाना. संदेश के साथ समाचार पत्र का लिंक भी था, जिसमें उसकी बनाई शिव-पार्वती की खूबसूरत बहुरंगी पेंटिंग भी थी. शिव-पार्वती के इस पूजक ने 300 घंटे लगाकर बड़ी लगन से इस पेंटिंग को सजाकर अपने पास रखा था. उसके दोस्त मोहित को भी यह पेंटिंग बहुत भा गई थी, उसने ही बिस्वजीत के संक्षिप्त परिचय के साथ यह पेंटिंग “बेस्ट वर्ल्ड आर्टिस्ट ऑफ द ईयर सोसाइटी” को भेज दी थी. बिस्वजीत ने मोहित को वह संदेश फॉरवर्ड कर दिया. तुरंत ही उसके पास विजेता बनने और मिठाई खिलाने के संदेश आने लगे. बिस्वजीत की तकदीर और मोहित की तदबीर रंग लाई थी.
— लीला तिवानी