विशेष तारीख : 7 दिसंबर
कभी-कभी कोई तारीख इतनी विशेष हो जाती है, कि अद्भुत लगने लगती है. ऐसी ही एक तारीख है- 7 दिसंबर.
हुआ यह कि शादी के बाद जब मैं नौकरी के लिए अप्लाइ करने लगी, तो शिक्षा और नौकरी के सारे सर्टिफिकेट निकाले और फॉर्म भरने लगी.
“सबसे पहली नौकरी की तारीख तो आपने मेरी लिख दी है!” पतिदेव ने देखा तो हैरानगी से कहा.
मैंने और फिर पतिदेव ने अच्छी तरह चेक किया, तारीख सही थी.
“कितना अद्भुत संयोग है, मेरी सबसे पहली नौकरी की तारीख भी 7 दिसंबर 1962 है!” पतिदेव बोले.
तब तक हमारी जान-पहचान दूर-दूर तक भी नहीं थी, शादी की बात तो 5 साल बाद शुरु हुई.
बहरहाल फॉर्म भरा गया, लिखित और मौखिक परीक्षा भी हो गई. हम पूरी दिल्ली में सर्वप्रथम घोषित हुए, घर के पास मनचाहा स्कूल भी मिल गया.
7 दिसंबर की बात अभी और भी है. हमारे सुपुत्र की शादी की उम्र हो गई थी, स्वभावतः हम उसे शादी करने के लिए कह रहे थे.
“मैं 2000 में शादी करूंगा.” दो साल से उसका जवाब होता था.
संयोगवश 2000 में 7 दिसंबर को ही उसकी शादी हुई!
हो गई न तारीख 7 दिसंबर हमारे लिए विशेष!
— लीला तिवानी