सूचना सेठ के प्रति आक्रोश
देखो कैसा युग आया है
सचमुच ही कलयुग आया है
भारत में भारत की नारी ने
दुनिया में नाम डुबाया है
डायन चुड़ैल सारे फीके
इसके आगे लगते हैं हमें
माता की कोख लजाई है
बच्चे का खून बहाया है
मासूम 4 साल का था
जिसको निज कोख में धारा था
क्रूरता की हद है उसको ही
अपने हाथों से मारा था
अब करेगा इसका न्याय समय
दुनिया इसको दुत्कारेगी
यह देगी स्वयं खुद को ही सजा
अंतरात्मा धिक्कारेगी
— डॉक्टर इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव