हाइकु/सेदोका

 पद-टप्पे

1

पोता राजा अम्बर का,

सुन लो जग वालो,

पोती दीपक मन्दिर का।

2

सूरज जब आएगा,

घर के आंगन में,

पोता फेरा पाएगा।

3

ढाल बने तलवार बने,

जान उस को देनी,

जो दुख में यार बने।

4

उम्रों की निशानी दे,

और नहीं मांगते,

हमें एक कहानी दे।

5

मोह ममता की विहवलता,

बाया से सीख जा कर,

घोंसले की सृजनता।

6

तारे चांद से रहते हैं,

इस परिभाषा को,

बालम मित्र कहते हैं।

— बलविंदर बालम

बलविन्दर ‘बालम’

ओंकार नगर, गुरदासपुर (पंजाब) मो. 98156 25409