कविता

बजट 2025

आ गया सर्वांगीण विकास का बजट,
हर दिल पर छा गया है देखो बजट,
देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई,
“आनंद” खजाना ले निर्मला जी आई ।

बसंती मौसम, उम्मीदों का प्रभात,
फरवरी में हुई खुशियों की बरसात,
12 लाख आय तक दी टैक्स छूट,
बजट की खूबियों को लो तुम लूट ।

किसानों पर भी सरकार मेहरबान,
5 लाख क्रेडिट कार्ड लिमिट जान,
विकसित देश निर्माण होगा संभव,
स्वास्थ्य सुरक्षा उद्योग उन्नत उद्भव ।

जनता जनार्दन पर है यहां फोकस,
प्रगति हो हर क्षेत्र में दमदार चौरस,
लागू की जाएगी कई नई योजनाएं,
साथ चले तो बढ़े सफल संभावनाएं ।

हमें सहयोग दे,आगे मिशन ये बढ़ाना,
अपने सपनों को है पूरा कर दिखाना,
बचत, उत्पादन, विक्रय, उम्दा निवेश,
तकनीकी अर्थव्यवस्था मजबूत देश ।

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी 100 % बढा़,
बजट का खुबसूरत रंग हर दिल चढ़ा,
पुरानी भूल चूक के दिए गए समाधान,
कुल मिलाकर सबके लिए है प्रावधान ।

— मोनिका डागा “आनंद”

मोनिका डागा 'आनंद'

चेन्नई, तमिलनाडु

Leave a Reply