कविता

“भोर “

“भोर ”

भोर होने से ठीक पहले
अपने पंख फड़फड़ाती हैं चिड़ियाँ

किरणों की नौक के चुभते ही
कलियों की
खिल उठती हैं पंखुरियाँ

अंधेरों के छटते ही
सफ़ेद चूने सी
उजागर होने लगती हैं
अनुशासित गगनचुंबी इमारते
और जमीन पर लड़खडाती हुई सी
खडी हुई झोपड़ियाँ

घने कुहरे की आड़ में
दुबकी रहती हैं
ओस से भींगी घास
और ठण्ड से कांपती पत्तियाँ

गाय की ममता छलकने लगती हैं
रम्भाने लगते हैं
बछड़े और बछियाँ

सिरपर गगरी का बोझ रखे
लौटती हुई
दिखाई देती हैं पनिहारिनियाँ

निकल पड़ते हैं कतारबद्ध हो
नीले आसमान में सफ़ेद बगुले
तलाशने वह तट
जहां ज़रा
ठिठकी सी लगतीं नदियाँ

दूर दूर तक नज़र आती हैं
बबूल ,पीपल ,बरगद
या नीम की झुकी हुई
कड़वी डालियाँ

सुबह के रंग में उमंग हैं
शाम को
उदास सी लगती हैं
निस्तब्ध घाटियाँ

थकी हुई सी
धीरे धीरे चलती हुई
लगती हैं फिर से
सूनी पगडंडियाँ

किशोर कुमार खोरेन्द्र

किशोर कुमार खोरेंद्र

परिचय - किशोर कुमार खोरेन्द्र जन्म तारीख -०७-१०-१९५४ शिक्षा - बी ए व्यवसाय - भारतीय स्टेट बैंक से सेवा निवृत एक अधिकारी रूचि- भ्रमण करना ,दोस्त बनाना , काव्य लेखन उपलब्धियाँ - बालार्क नामक कविता संग्रह का सह संपादन और विभिन्न काव्य संकलन की पुस्तकों में कविताओं को शामिल किया गया है add - t-58 sect- 01 extn awanti vihar RAIPUR ,C.G.

One thought on ““भोर “

  • विजय कुमार सिंघल

    बहुत खूब !

Comments are closed.