ग़ज़ल : जीवन एक बुलबुला
गज़ब हैं रंग जीवन के गजब किस्से लगा करते
जवानी जब कदम चूमे बचपन छूट जाता है
बंगला , कार, ओहदे को पाने के ही चक्कर में
सीधा सच्चा बच्चों का आचरण छूट जाता है
जबानी के नशे में लोग क्या क्या ना किया करते
ढलते ही जवानी के बुढ़ापा टूट जाता है
समय के साथ बहना ही असल तो यार जीवन है
समय को गर नहीं समझे समय फिर रूठ जाता है
जियो ऐसे कि औरों को भी जीने का मजा आये
मदन, जीवन क्या , बुलबुला है, आखिर फुट जाता है
मदन मोहन सक्सेना
badiya ghazal
अनेकानेक धन्यवाद सकारात्मक टिप्पणी हेतु.
अच्छी ग़ज़ल !
अनेकानेक धन्यवाद