क्षणिका
क्षणिका
खून से सींच उगाया है दरख़्त
उसकी कोई भी शाख़ हिला दो
फूल नहीं केवल लम्हे झड़ते हैं
लम्हों से निकाल कर इतिहास
तोड़-मरोड़कर हर अहसास
मेरे वतन के लोग लड़ते हैं।
–अनिता
क्षणिका
खून से सींच उगाया है दरख़्त
उसकी कोई भी शाख़ हिला दो
फूल नहीं केवल लम्हे झड़ते हैं
लम्हों से निकाल कर इतिहास
तोड़-मरोड़कर हर अहसास
मेरे वतन के लोग लड़ते हैं।
–अनिता