गीतिका/ग़ज़ल

तेरी तस्वीर

ग़ज़ल / अनुपमा दीक्षित मयंक
बहर- 1222 1222 1222 1222

तेरी तस्वीर मुझसे यूँ हमेंशा बात करती है
बनी है आयना दिल का मेरे सँग आह भरती है।

तेरा जो साथ मिल जाये मुझे क्या डर जमाने का।
बिना तेरे न जाने क्यों मेरी हर साॅस डरती है।

भुलाकर भी कभी दिल से तुझे ना भूल पायी मैं।
तेरे यादों के साये मैं मेरी ये रूह जलती है!

कभी हसना कभी रोना कभी खुद में ही खो जाना।
यही है जिन्दगी अब तो कमी तेरी ही खलती है।

दुआओ में हमेशा ही तुम्है बस माँगती “अनुपम”।
कभी तुम लौट आओगे यही बस ज्योत जलती है।

© अनुपमा दीक्षित मयंक

अनुपमा दीक्षित भारद्वाज

नाम - अनुपमा दीक्षित भारद्वाज पिता - जय प्रकाश दीक्षित पता - एल.आइ.जी. ७२७ सेक्टर डी कालिन्दी बिहार जिला - आगरा उ.प्र. पिन - २८२००६ जन्म तिथि - ०९/०४/१९९२ मो.- ७५३५०९४११९ सम्प्रति - स्वतंत्र लेखन छन्दयुक्त एवं छन्दबद्ध रचनाएं देश विदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रो एवं पत्रिकाओ मे रचनाएं प्रकाशित। शिक्षा - परास्नातक ( बीज विग्यान एवं प्रोद्योगिकी ) बी. एड ईमेल - [email protected]