गीत/नवगीत

प्रेम राह के वादे कान्हा

जैसे कान्हा भूल न पाये राधा की उन यादों को।
प्रियतम याद हमेशा रखना प्रेम राह के वादों को!

मेरा हाल हुआ राधा सा लेकिन तुम कान्हा ठहरे।
मेरे हर इक अश्क से प्रियतम घाव मिले तुमको घहरे।
आकर गले लगा लो मुझको, दूर करो अवसादों को।
प्रियतम याद हमेशा रखना प्रेम राह के वादों को।

सपने लाख दिखाये तुमने, आज नजर भी प्यासी है।
तेरी बाँहे स्वर्ग बनी, चरणों में मथुरा, कासी है।
अपना दरस करा दो प्रियतम पूर्ण करो फरियादों को।
प्रियतम याद हमेशा रखना प्रेम राह के वादों को!

प्रेम डोर ये टूट न जाये, ऐसा रास रचाओ तुम।
मीरा समझो या राधा पर,मुझको धीर धराओ तुम।
रखो सलामत प्रियतम आकर आसा की बुनियादो को।
प्रियतम याद हमेशा रखना प्रेम राह के वादो को।

भूल गये जिस गोकुल को तुम, तुमको याद दिलाऊगीं!
कल्पित है किस्मत में मेरी जीवन इसे बनाऊगीं!
मुझे मनाने वाले क्यों तुम भूल गये संवादो को।
प्रियतम याद हमेशा रखना, प्रेम राह के वादो को।

क्रमशः
अनुपमा दीक्षित मयंक

अनुपमा दीक्षित भारद्वाज

नाम - अनुपमा दीक्षित भारद्वाज पिता - जय प्रकाश दीक्षित पता - एल.आइ.जी. ७२७ सेक्टर डी कालिन्दी बिहार जिला - आगरा उ.प्र. पिन - २८२००६ जन्म तिथि - ०९/०४/१९९२ मो.- ७५३५०९४११९ सम्प्रति - स्वतंत्र लेखन छन्दयुक्त एवं छन्दबद्ध रचनाएं देश विदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रो एवं पत्रिकाओ मे रचनाएं प्रकाशित। शिक्षा - परास्नातक ( बीज विग्यान एवं प्रोद्योगिकी ) बी. एड ईमेल - adixit973@gmail.com