अचरज होता है मुझे
अचरज होता है मुझे
जब धारावाहिकों पर टेसूँ बहाने वाले
देख नहीं पाते अपनों के दिलों पर छाले
अचरज होता है मुझे
अचरज होता है मुझे
जब लोग मंदिरों की देहरी पर माथा पटकते हैं
और घर के बड़े-बूढ़ों को धूल सा झटकते हैं
अचरज होता है मुझे
अचरज होता है मुझे
जब अनाथों पर लाखों लुटानेवालों के घर में
बचपन तरसता हो प्रेम के दो बोल लिए अधर में
अचरज होता है मुझे
अचरज होता है मुझे
हाथ बाँधे जो खड़ा हो बास के दफ्तर में
और छोड़ता हो हाथ पल-पल अपने घर में
अचरज होता है मुझे
अचरज होता है मुझे
जब मुस्कुराना बन गया हो मात्र एक गहना
तब जानता हो कोई सच में मुस्कुराते रहना
अचरज होता है मुझे
*****