माँ पर हाइकु
मातृ दिवस की शुभकामनाओं के साथ माँ पर हाइकु प्रेषित कर रही हूँ –
१
माँ का प्यार
मन उड़ानों पर
पंख लगाए .
२
तेरे बिम्ब माँ !
यादों के सागर में
उपकारों के .
३
मन घावों पै
बांध के नेह पट्टी
जख्मों को भरे .
४
जग पै मांएं
करती शासन तो
युद्ध न होते .
५
पीड़ा सहके
करे मजबूत माँ
रिश्तों की नींव .
६
टूटे दिल को
ढांढस देकर माँ
दुःख उबारे .
७
रक्त से सींचे
संतती – सी सम्पत्ति
जग की माएं .
८
खिला देती माँ
जीवन की बगिया
थाम के हाथ .
९
डाले है पर्दा
गलतियों पर माँ
करती क्षमा .
१०
कडी धूप में
सुखों का पल्ला बन
दे प्यारी छाँव .
११
नेह की लोरी
धडकनों में गूंजी
अहनाद- सी .
१२
छिपाती गम
ओरों की खुशी में
सजल आँखें .
१३
माँ की दुआ
दुःख के सफर में
आँखें हैं पोंछे .
१४
माँ ईश्वर की
धरती के अंक की
दिव्य सर्जना .
१५
माँ है महान
पूजा जीवन की
करें सम्मान .
१६
सुलझाती है
उलझनों के जाल
पलभर में .
१७
माँ पाठशाला
बन प्रथम गुरु
भविष्य गढे .
— मंजु गुप्ता