नभाटा ब्लॉग पर मेरे दो वर्ष – 13
नवभारत टाइम्स (नभाटा) में अपने ब्लॉग पर मैं मुख्यतः राजनीतिक विषयों पर लेख लिखा करता था. एक श्रृंखला के रूप में मैं स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद के देश के राजनैतिक इतिहास पर लेख लिखता था. स्वाभाविक रूप से मैं उनमें नेहरु-गाँधी-मैनो परिवार की आलोचना किया करता था. एक अन्य ब्लॉगर थे जो “बिरजू अकेला” नाम से ब्लॉग लिखते थे. उनको मैं मजाक में ‘बकेला’ कहा करता था. कई बार वे मेरे किसी लेख के जबाब में अपना लेख लिखा करते थे.
एक बार मैंने अपने एक ब्लाॅग में एक टिप्पणी के जबाब में नेहरू-गाँधी-मैनो परिवार को देशद्रोही लिखा था, इसके विरोध में ब्लाॅगर बकेला ने बहुत जहर उगला। उनसे एक पाठक ने पूछा था कि आप इस परिवार को देशभक्त साबित कीजिए। इसके जबाब में बकेला ने इस परिवार को देश भक्त साबित करने के लिए पाँच कारण बताये थे- 1. आपात्काल लगाना, 2. जनसंख्या नियंत्रण करना, 3. बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना, 4. राजाओं का प्रिवीपर्स समाप्त करना और 5. पाकिस्तान के टुकड़े करना।
मैंने अपने अगले ही लेख में इस सभी कारणों की पड़ताल करते हुए यह सिद्ध कर दिया कि ये सारे कारण गलत हैं. इस लेख का लिंक यहाँ दे रहा हूँ-
http://readerblogs.navbharattimes.indiatimes.com/Khattha-Meetha/entry/%E0%A4%95-%E0%A4%AF-%E0%A4%A8-%E0%A4%B9%E0%A4%B0-%E0%A4%97-%E0%A4%A7-%E0%A4%AE-%E0%A4%A8-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B5-%E0%A4%B0-%E0%A4%A6-%E0%A4%B6%E0%A4%AD%E0%A4%95-%E0%A4%A4-%E0%A4%B9
इस लेख पर बहुत कमेंट आये. लगभग सभी ने मेरी बात का समर्थन किया. कई लोगों ने तो और भी आगे बढ़कर इस परिवार के बारे में अनेक कथनीय-अकथनीय बातें कहीं. अशोभनीय भाषा के कारण कुछ टिप्पणियाँ मुझे ब्लॉग से हटानी पड़ीं.
मुझे इस बात का संतोष है कि मैंने अपने ब्लॉग को कभी अशोभनीय भाषा और विवाद का केंद्र नहीं बनने दिया.
— विजय कुमार सिंघल
भाद्रपद कृ. 5, सं. 2073 वि. (22 अगस्त 2016)