साक्षरता बारहमासा मार्च (होली)
होली खेल रहे बनवारी, साक्षरता से भर पिचकारी- 747/9.7.95
1.सारे ग्वाले आए, मस्त मतवाले आए
अपने रंग में रंगने, मोहन प्यारे आए
साक्षरता से रंग दई सारी, साक्षरता से भर पिचकारी-
2.गोपियां सजकर आईं, गाकर धूम मचाई
इनके बीच में छिपकर, राधारानी आई
साक्षरता ने रौनक बढ़ाई, साक्षरता से भर पिचकारी-
3.सांवरे आगे आओ, अपना दरश दिखाओ
छोड़ो रंग ये सारे, अपना रंग लगाओ
साक्षरता की महिमा भारी, साक्षरता से भर पिचकारी-