हास्य व्यंग्य

चुनाव हैं भैया !

मंत्री जी बहुत ही जल्दी में दिख रहे थे, शायद कपड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। इसिलिए साधारण घर के कपड़ों में ही चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के साथ सुबह सवेरे चल पड़े थे। रैली के दौरान और घर घर वोट के लिए बताने के लिए एक अहम मुद्दा उठा रहे थे कि अब के आप हमारी पार्टी को जिताइए हम अपने प्रदेश में नशा, शराब सब मिटा देंगे। स्वच्छ और साफ सुथरी छवि वाली सरकार को मतदान करें। रैली खत्म हो चुकी थी और प्रचार भी , अभी घर पहुंच ही रहे थे कि किसी कार्यकर्ता का फोन आया मंत्री जी “जीत पक्की ही लागे है वोलो हुजुर,कितनी पेटी अंग्रेजी शराब भेजूं आज ते जशन पक्का समझो जी” मंत्री जी भी सुकून की सांस भरते हुए बोले जितना पैसा लगता है लगा दे चुनाव हैं भैया बस जीत पक्की होनी चाहिए, अगली रैली में क्या वादे रखने हैं लिखवाकर भेज देना। ठीक है हुजूर !

कामनी गुप्ता

माता जी का नाम - स्व.रानी गुप्ता पिता जी का नाम - श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता जन्म स्थान - जम्मू पढ़ाई - M.sc. in mathematics अभी तक भाषा सहोदरी सोपान -2 का साँझा संग्रह से लेखन की शुरूआत की है |अभी और अच्छा कर पाऊँ इसके लिए प्रयासरत रहूंगी |