गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल हिंदोस्तानी है

ये  हिंदी  और  उर्दू की  विरासत  खानदानी  है
हमारे दिल की धड़कन ये ग़ज़ल हिन्दोस्तानी है

ग़ज़ल पाकीज़गी का नाम है ये वो सफर जिसमें
कहीं पर आबे ज़मज़म है कहीं गंगा का पानी है

सुख़नवर की क़लम बेलौस जो तस्दीक़ करती है
यही है वो कलमकारी  यही  वो  सच  बयानी  है

यहाँ है धड़कनों सी धुन भी साँसों सी रवानी भी
ग़ज़ल में रूह रमती  है  ग़ज़ल  में  ज़िंदगानी  है

लिखी जिसने पढ़ी जिसने कही जिसने सुनी जिसने
दिलों  की  तर्जुमानी  है  ग़ज़ल  सबकी कहानी है
        
                    -प्रवीण श्रीवास्तव ‘प्रसून’

प्रवीण श्रीवास्तव 'प्रसून'

नाम-प्रवीण श्रीवास्तव 'प्रसून' जन्मतिथि-08/03/1983 पता- ग्राम सनगाँव पोस्ट बहरामपुर फतेहपुर उत्तर प्रदेश पिन 212622 शिक्षा- स्नातक (जीव विज्ञान) सम्प्रति- टेक्निकल इंचार्ज (एस एन एच ब्लड बैंक फतेहपुर उत्तर प्रदेश लेखन विधा- गीत, ग़ज़ल, लघुकथा, दोहे, हाइकु, इत्यादि। प्रकाशन: कई सहयोगी संकलनों एवं पत्र पत्रिकाओ में। सम्बद्धता: कोषाध्यक्ष अन्वेषी साहित्य संस्थान गतिविधि: विभिन्न मंचों से काव्यपाठ मोबाइल नम्बर एवम् व्हाट्सअप नम्बर: 8896865866 ईमेल : [email protected]

2 thoughts on “ग़ज़ल हिंदोस्तानी है

  • लक्ष्मी थपलियाल

    Bahut khubbbb

    • प्रवीण श्रीवास्तव 'प्रसून'

      हार्दिक धन्यवाद

Comments are closed.