बच्चों के टप्पे
ए जी स्वेटर नीला है- (2)
तेरी कमीज का रंग प्यारे चुन्न-मुन्न पीला है- (2)
दो आम दशहरी हैं- (2)
कोट पे चुन्न-मुन्न के दो बटन सुनहरी हैं- (2)
जेबों में पैसे हैं- (2)
छोटे-छोटे चुन्न-मुन्न के दानत मोती जैसे हैं- (2)
दो चुहियां भगती हैं- (2)
चुन्न-मुन्न की बातें हमें मीठी लगती हैं- (2)
ए जी फूल गुलाब का है- (2)
छोटा-छोटा बस्ता ये प्यारे चुन्न-मुन्न साहब का है- (2)
ए जी पैसा खोटा है- (2)
चुन्न-मुन्न का कुत्ता भालू जैसा मोटा है- (2)
बच्चों के टप्पे बहुत अछे लगे लीला बहन .
प्यारे चुन्न मुन्न आ जाओ,
लाए गजक-रेवड़ी हैं, जल्दी से खा जाओ (2)