जोड़ना
एक में एक मिलाओ, आगे की संख्या पाओ.
देखो बुजुर्ग एक, चलता लाठी टेक.
ये हलवाहे दो, बीज रहे हैं बो.
हरे तोते तीन, खाते दाना बीन.
मिलकर मछुए चार, रहे मछलियां मार.
मोर मुराले पांच, दिखा रहे हैं नाच.
बकरी-बकरे छै, करते मैं मैं मैं.
झाड़ खड़े हैं सात, जिनमें एक न पात.
बैठे लड़के आठ, पढ़ते अपना पाठ.
झुककर नौकर नौ, कूट रहे हैं जौ.
ये चौपाए दस, गये कीच में फंस.
— लीला तिवानी
जोड़ना सीखो, तोड़ना नहीं,
मुड़ना सीखो, मोड़ना नहीं.