C2H2 का रहस्य (तिलिस्मी उपन्यास)
कई मित्रों के घर प्रसन्नता ‘अंतरंगता’ लिए आई, तो कई सर व मैडम जी और अभिन्न मित्रों को हमने खोया भी ! खोने से मतलब मतभेद से मनभेद की ओर आने और गलतफहमियों से है….
….तो वहीं मृत्यु की शाश्वतता तय है, परंतु उनके आने की स्टाइल अलग है ! कब, कहाँ, कैसे…. किसी को पता नहीं ? …. और यह पता न होना, अच्छा ही है ! साल 2019 में हमने कई राजनेताओं सहित हिंदी की प्रखर वक्ता मान्या सुषमा स्वराज जी को खोई, तो भाजपा के चिंतक मान्यवर अरुण जेटली जी को भी खोया ! वर्षान्त से कुछ पहले हमने ईमानदार टी एन शेषन सर और प्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह सर को भी खोया, तो वर्षान्त आते-आते साहित्यकार श्रद्धेय गंगा प्रसाद विमल जी के मर्मान्तक अंत देख आर्त्तनाद हो उठा !बिहार में बाढ़-त्रासदी आयी ! चंद्रयान-2 के ‘विक्रम’ का सफल लैंड नहीं हो सका…. तो पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ने महामहिम राज्यपाल के प्रति अपशब्द कह गयी….. ODI क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का सफर सेमी तक ही रहा, बावजूद रोहित शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए, तो मोहम्मद समी ने हैट्रिक लिया…..श्रीमान अमिताभ बच्चन सर ‘दादा साहब’ हुए, तो महामहिम श्री प्रणब मुखर्जी ‘भारतरत्न’ हुए…. यह साल पूर्व प्रधानमंत्री गुजराल साहब के जन्म शताब्दी भी रहा, तो भारतरत्न लता दी हॉस्पिटल से स्वस्थ घर लौटी….. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालकृष्ण आडवाणी सर नाबाद 90 पर भी स्वस्थ जीवनयापन कर रहे हैं!
3 महत्वपूर्ण राज्यों में सत्ता खोने के बाद भी 2019 में लोकसभा चुनाव काफी बहुमत से जीते भाजपा ! कांग्रेस को पुनः उम्मीद जगा गई 2019 का वर्षांत ! महाराष्ट्र और झारखंड में सत्ता में साझीदारी की । 2020 में दिल्ली और बिहार विधानसभा का चुनाव है…….
किन्तु हमने पाया भी ! 2018 में मेरा नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था, तो 2019 में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने मेरे 3 और रिकॉर्ड्स को शामिल किए और एक प्रकाशक ने हिंदी तिलिस्मी उपन्यास ‘C2H2 का रहस्य’ लेखन का ऑफर दे बैठे ! …… तो एक यूनिवर्सिटी ने मुझे Honorary Doctorate से सम्मानित करने को लेकर स्वीकारात्मक ‘फ़ॉर्म’ भेजे !
19 को सलाम ! ….इसलिए भी कि 21वीं सदी के दूसरे दशक का अंतिम वर्ष का गवाह भी रहा यह साल 2019……
अगर 19 ने गलतियाँ की हो, तो माफ कर दीजिए, क्योंकि बालिग हुई सिर्फ दूसरी साल ही तो है ! रस्सी में गाँठ अगर खुल जाए, तो खोलने का प्रयास करना चाहिए, कैंची नहीं चलाना चाहिए। यह 2019 साल बढ़िया ही रही, पर यह 2020 को ‘रोना’ कह जिंदगी को ‘लॉकडाउन’ कर लीजिए……