योग गीत- हम योग-दीवाने हैं
(अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर विशेष)
हम योग-दीवाने हैं
हम योग-दीवाने हैं, दुनिया को दिखा देंगे
हम योग की महिमा को, सारे जग को सिखा देंगे-
संजीवनी बूटी बन, तन-मन को योग जोड़े
हर रोग हटे इससे, हम सबको बता देंगे-
कुदरत से हमने सीखा, हर ओर योग छाया
हैं पेड़ नमन करते, हम सबको सिखा देंगे-
फूलों ने सिखाया है, हर हाल में मुस्काओ
मरने से पहले जीना, हम कैसे भुला देंगे-
चाहे ध्यान या आसन हो, हमें चुस्ती-फुर्ती देता
है योग में मौज बड़ी, हम सबको बता देंगे-
(तर्ज़- है प्रेम से जग प्यारा, सुंदर है सुहाना है———-)
इस गीत का लिंक-
आज 21 जून दिन रविवार को सदी का दूसरा सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। भारत में दिखने वाला यह एक मात्र सूर्य ग्रहण होगा। 26 दिसंबर 2019 के बाद भारत में करीब 6 महीने के बाद ही लंबा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस सूर्य ग्रहण का भी व्यापक असर देश और दुनिया पर दिखेगा। कई ज्योतिषियों का मानना है कि 2019 के ग्रहण से कोरोना महामारी का विस्तार हुआ और 2020 के ग्रहण से इसका समापन हो जाएगा। भगवान करे, ऐसा ही हो!