गीत/नवगीत

योग गीत- हम योग-दीवाने हैं

(अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून पर विशेष)

हम योग-दीवाने हैं

हम योग-दीवाने हैं, दुनिया को दिखा देंगे
हम योग की महिमा को, सारे जग को सिखा देंगे-

संजीवनी बूटी बन, तन-मन को योग जोड़े
हर रोग हटे इससे, हम सबको बता देंगे-

कुदरत से हमने सीखा, हर ओर योग छाया
हैं पेड़ नमन करते, हम सबको सिखा देंगे-

फूलों ने सिखाया है, हर हाल में मुस्काओ
मरने से पहले जीना, हम कैसे भुला देंगे-

चाहे ध्यान या आसन हो, हमें चुस्ती-फुर्ती देता
है योग में मौज बड़ी, हम सबको बता देंगे-

(तर्ज़- है प्रेम से जग प्यारा, सुंदर है सुहाना है———-)

इस गीत का लिंक-

 

 

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “योग गीत- हम योग-दीवाने हैं

  • लीला तिवानी

    आज 21 जून दिन रविवार को सदी का दूसरा सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। भारत में दिखने वाला यह एक मात्र सूर्य ग्रहण होगा। 26 दिसंबर 2019 के बाद भारत में करीब 6 महीने के बाद ही लंबा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। इस सूर्य ग्रहण का भी व्यापक असर देश और दुनिया पर दिखेगा। कई ज्योतिषियों का मानना है कि 2019 के ग्रहण से कोरोना महामारी का विस्तार हुआ और 2020 के ग्रहण से इसका समापन हो जाएगा। भगवान करे, ऐसा ही हो!

Comments are closed.