राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET)
दिनांक 8 जुलाई 2018 को पहलीबार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2 पेपर में हुई। भारत भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सहायक प्राध्यापक हेतु NET परीक्षा आयोजित हुई।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC की इस परीक्षा को अब UGC नहीं, अपितु अंतिम रूप से CBSE ले रही है, जो वर्ष 2019 से यह परीक्षा वर्त्तमान शैली में नहीं हुई, जो कि कंप्यूटर से ली गयी, जिसे अभी तुरंत बना NTA (National Testing Agency) ने ली।
2018 में पहलीबार NET की परीक्षा मात्र 2 पेपर में हुई । पहले 3 पेपर लिये थी । दोनों व तीनों वस्तुनिष्ठ तरह के हैं/थे, परंतु 2008 से पहले तृतीय पत्र विषयनिष्ठ होते थे !
यह भारत की इसतरह एकमात्र महत्वपूर्ण परीक्षा है, जो एक ही दिन में परीक्षार्थियों के मेधा आंक लेते हैं । सम्बन्धित परीक्षार्थियों को भविष्य में सफल होने हेतु शुभमंगलकामनाएँ!