विविध

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET)

दिनांक 8 जुलाई 2018 को पहलीबार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2 पेपर में हुई। भारत भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में सहायक प्राध्यापक हेतु NET परीक्षा आयोजित हुई।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC की इस परीक्षा को अब UGC नहीं, अपितु अंतिम रूप से CBSE ले रही है, जो वर्ष 2019 से यह परीक्षा वर्त्तमान शैली में नहीं हुई, जो कि कंप्यूटर से ली गयी, जिसे अभी तुरंत बना  NTA (National Testing Agency) ने ली।

2018 में पहलीबार NET की परीक्षा मात्र 2 पेपर में हुई । पहले 3 पेपर लिये थी । दोनों व तीनों वस्तुनिष्ठ तरह के हैं/थे, परंतु 2008 से पहले तृतीय पत्र विषयनिष्ठ होते थे !

यह भारत की इसतरह एकमात्र महत्वपूर्ण परीक्षा है, जो एक ही दिन में परीक्षार्थियों के मेधा आंक लेते हैं । सम्बन्धित परीक्षार्थियों को भविष्य में सफल होने हेतु शुभमंगलकामनाएँ!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.