संसार में 1ला और 2रा परमाणु बम विस्फोट
पहला व दूसरा परमाणु बम विस्फोट के त्रस्त लोग अब भी हैं हिरोशिमा व नागासाकी में ! 6 अगस्त और 9 अगस्त 1945 को अमेरिका ने ‘जापान’ को बर्बाद कर दिया, अणुबम से कुप्रभावित लाखों लोग इस कदर आजन्म मरणासन्न अवस्था में रहे कि उनके बच्चे भी दिव्यांग हुए !
जापान वैसे भी भूकम्पों का देश कहलाता है, बावजूद जापान उठ खड़ा हुआ, आर्थिक और शाक्त व्यवस्था में आज से 20 साल पहले से ही वह ‘अमेरिका’ को टक्कर देते आ रहा है।
वहीं मात्र 2 साल बाद ही 1947 में आजाद हुआ भारत “राजनीतिक पार्टियों, नेताओं की जेब भरने की नियति, कई प्रधानमंत्रियों, जातिवाद और धर्मों के बीच वर्चस्व को लेकर खींचतान के कारण” जापान की कानी अंगुली के बराबर भी नहीं है।
भारत से 2 साल बाद आजाद हुए चीन मात्र 4 राष्ट्रपतियों के बावजूद हमेशा ही ‘ताकत’ का धौंस देते रहता है…. चीन की ‘विस्तारवादी’ धमकी और कोकाकोला के फॉर्मूले का रहस्य कोई नहीं जानता ! जिनपिंग क्या ‘जीन’ है ?