दौड़ता बचपन
आगे आने वाला शहर,
कितना ही पसंदीदा क्यू न हो,
पीछे छूटने वाला घर,
पीछे छूटने वाला घर,
बेचैन कर ही देता है,
अनगिनत यादें बातें समेटे हुए,
अनगिनत यादें बातें समेटे हुए,
खड़ा होता है घर कोना-कोना,
नए शहर की सुबह,
नए शहर की सुबह,
बेशक दिलचस्प और,
रहस्यमयी होती हैं।
पर पुराने घर की शाम,
पर पुराने घर की शाम,
याद आते ही,
नज़रे ख़ुद ब ख़ुद भीग जाती हैं,
नए शहर की गलियां,
नए शहर की गलियां,
कितनी ही गुलज़ार क्यू न हो,
पुराने घर की शामें,
बेचैन कर ही देती है।
छूट जाता है घर मे,
छूट जाता है घर मे,
दौड़ता बचपन,
मिल जाता है नए शहरों में,
सालता अकेला मन,
हर लम्हे को शब्दों में,
कैसे समेटा जाए,
बस पुराने घर की यादों को,
बस पुराने घर की यादों को,
चलो महसूस किया जाये।
— डिम्पल राकेश तिवारी