कई परिभाषाएँ
शयनकक्ष में
सजी ‘बेड’ पर
पत्नी के साथ
अश्लील हरकतें
करनेवाले ‘पति’ को
क्या देवता
या परमेश्वर
मानना चाहिए ?
दरअसल में
अश्लील की परिभाषा
कुछ और होती है क्या ?
हाँ, छेड़खानी
या जबरिया की
अलग परिभाषा है !
××××
राष्ट्रवाद की कल्पना
‘भगवा’ के बगैर सम्भव है?
औरंगज़ेब ने
यह नहीं सोचा-
भारत उनका देश है,
जबकि शिवाजी
आजीवन राष्ट्रवाद के
साथ चले !
शायर, क्रांतिकारी
और अमर शहीद
‘पं. रामप्रसाद बिस्मिल’
के जन्मदिवस पर
सादर नमन….
××××
शिक्षा प्रमाणपत्रों में
‘लालू प्रसाद’
नाम के साथ
उपनाम ‘यादव’
नहीं लिखा है !
उनके पिताजी का
नाम स्व. कुंदन राय
उपनाम ‘राय’ !
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री
और देश के पूर्व रेलमंत्री
‘लालू प्रसाद’ के
जन्मदिवस पर
उनकी स्वस्थता की
कामना करता हूँ !