जितेंद्र कबीर के मुक्तक-पोस्टर्स- 1
आज हम आपको एक नई शख्सियत से मिलवा रहे हैं, जिनका नाम है- जितेन्द्र कुमार. जितेन्द्र कुमार से जितेन्द्र ‘कबीर’ बनने तक के सफर की बात बाद में, पहले आप रसास्वादन कीजिए जितेंद्र ‘कबीर’ के मुक्तक-पोस्टर्स का.
जितेंद्र भाई से हमारी मुलाकात एक साहित्यिक मंच ‘हिंदी साहित्य दर्पण’ में हुई. इनके चित्रमय मुक्तक (पोस्टर) देखकर मन आह्लादित हो गया. जितेंद्र भाई की जन्मतिथि 22.12.1980 है. जितेंद्र भाई बचपन से कबीर के लेखन से प्रभावित रहे हैं, इसलिए इन्होंने अपना साहित्यिक नाम जितेन्द्र ‘कबीर’ चयनित किया. चम्बा हिमाचल प्रदेश के जितेंद्र भाई कवि भी हैं, लेखक भी और अध्यापक भी. वे कला के अध्यापक हैं. इनके पोस्टर्स में इनकी कला का निखार द्रष्टव्य है और सराहनीय भी. जितेंद्र भाई के मुक्तकों की विशेषता है लौकिक होना और अलौकिक भी, प्रियतमा से निश्छल प्रेम के प्रतीक भी और परमात्मा से मधुरिम साक्षात्कार के प्रतीक भी. जितेंद्र भाई के मुक्तक में जितना भाव-वैभिन्न्य मिलता है, उतना ही पोस्टर्स की कलाकारी में भी. प्रस्तुत हैं आज की पहली कड़ी में जितेंद्र भाई के 11 मुक्तक-पोस्टर्स. अगर पाठकों को यह ब्लॉग पसंद आएगा, तो भविष्य में भी यह शृंखला जारी रहेगी. जितेन्द्र ‘कबीर’ के बारे में अभी बस इतना ही, शेष आपके-हमारे द्वारा कामेंट्स में.