जीवन एक आनंद है
जीवन
एक आनंद है,
इन्हें सदैव
आनंदित होकर
जीना चाहिए
जीवन एक रेखा है,
इसे सरल
या वक्र बनाना
आपके हाथों हैं
जो दूसरों के चेहरे पर
मुस्कराहट
देखना चाहते हैं,
उसकी मुस्कराहट के लिए
सभी दुआ करते हैं !
रिश्ते दिखने में
छोटे ही क्यों न हो,
पर यह हीरे की तरह हो,
क्योंकि ‘हीरे’
छोटे टुकड़े होकर भी
कीमती और अनमोल हैं !
सबसे प्रसन्न व्यक्ति वे हैं
जो स्वयं का आलोचक हैं
और सर्वाधिक
दुःखी व्यक्ति वे हैं
जो दूसरों में
बुराई ढूढ़ते हैं !
दिल बड़ा हो,
उसमें
रहनेवालों के लिए
जगह हो…
प्रेमकामनाएँ।
ना जाने जिंदगी अब
कितनी इन्तहां लेगी?
लगता है जिंदगी यह
तन्हा बीत जाएगी !
आज के दौर में जिंदगी
उन्हीं की रंगीन है,
जो बस ‘रंग’
बदलना जानते हैं !
जो व्यक्ति साफ, स्पष्ट
और सीधी बात करते हैं,
उसकी वाणी
नारियल के
बाहरी भाग की तरह
कठोर भले हों,
पर भीतर वो
मिठास लिए होते हैं !
हम वो हैं,
जो तूफ़ानों में भी
दीये जलाने की
‘कूव्वत’ रखते हैं।