कविता

जीवन एक आनंद है

जीवन
एक आनंद है,
इन्हें सदैव
आनंदित होकर
जीना चाहिए
जीवन एक रेखा है,
इसे सरल
या वक्र बनाना
आपके हाथों हैं
जो दूसरों के चेहरे पर
मुस्कराहट
देखना चाहते हैं,
उसकी मुस्कराहट के लिए
सभी दुआ करते हैं !
रिश्ते दिखने में
छोटे ही क्यों न हो,
पर यह हीरे की तरह हो,
क्योंकि ‘हीरे’
छोटे टुकड़े होकर भी
कीमती और अनमोल हैं !
सबसे प्रसन्न व्यक्ति वे हैं
जो स्वयं का आलोचक हैं
और सर्वाधिक
दुःखी व्यक्ति वे हैं
जो दूसरों में
बुराई ढूढ़ते हैं !
दिल बड़ा हो,
उसमें
रहनेवालों के लिए
जगह हो…
प्रेमकामनाएँ।
ना जाने जिंदगी अब
कितनी इन्तहां लेगी?
लगता है जिंदगी यह
तन्हा बीत जाएगी !
आज के दौर में जिंदगी
उन्हीं की रंगीन है,
जो बस ‘रंग’
बदलना जानते हैं !
जो व्यक्ति साफ, स्पष्ट
और सीधी बात करते हैं,
उसकी वाणी
नारियल के
बाहरी भाग की तरह
कठोर भले हों,
पर भीतर वो
मिठास लिए होते हैं !
हम वो हैं,
जो तूफ़ानों में भी
दीये जलाने की
‘कूव्वत’ रखते हैं।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.