हमने भी सीखा-15
मुक्तक
उन्नति की राह चलना अच्छा,
पर्यावरण की सुरक्षा भी लगती भली,
चलो वृक्ष लगाएं, जीवदया भाव अपनाएं,
धरा पर हो हरियाली मखमली.
खिलते फूल, चहकते पंछी, महकती रहे मही,
प्रकृति की यह खूबसूरती, बनी रहे तो सही!
जीतने का जुनून तो था
पर
हारना हमारी फितरत थी
तुम्हें जिताने का जुनून भी तो था!
मुंह फेर क्यों लिया, कुछ कहो, कुछ सुनो,
सुहाना-रसीला समां है, यों ही रीत न जाए कहीं.