हमने भी सीखा- 25
मुक्तक
तुम आओ तो बहारें भी आएंगी
वरना जिंदगी वीरान है
वीरान ही गुजर जाएगी.
खुशी एक ऐसी चीज है,
जो आपके पास न हो,
फिर भी आप दूसरों को,
दे सकते हैं.
सिर्फ सांसें मत लीजिये
जीने का शौक भी रखिये
कहते हैं लोग
सांसें ही तुम्हारे पास गिरवी हैं
कहां से आएगा जीने का शौक!
जिंदगी का एहसास हुआ था
तेरे होने के एहसास से
पास आओ तो
यह एहसास बना रहे
हमेशा के लिए
हाथों में इसके लाठी है,
मजबूत उसकी कद-काठी है,
हर बाधा को वो कर देता है दूर,
दुनिया उसको कहती है मजदूर.
सच तो यह है,
कि मजदूर के बिना हम सब हैं
बेबस और मजबूर.