हाथी वाला
हाथी आया हाथी आया ।
हाथी वाला हाथी लाया ।
शोर मच गया चारो ओर ।
बबलू जी पर चले ना जोर ।
बोले करना मुझे सवारी ।
हाथी वाले करो तैयारी ।
हाथी को तुम नीचे लाओ ।
पीठ पर उसके मुझे बिठाओ ।
बहुत दिनों से मन था मेरा ।
लगाऊँ राजा बन कर फेरा ।
मैं भी हीरो बन जाऊँगा।
मित्रों में भी तन जाऊँगा।
बाल सुलभ ये बाते भोली ।
इतनी सुंदर सुंदर बोली ।
हाथी वाला सुन मुस्काया।
बबलू जी को गोद उठाया ।
और हाथी पर बिठा दिया।
गली मुहल्ला घुमा दिया।
बबलू जी की बढ़ गई शान।
हाथी वाला खाये पान ।
— साधना सिंह