रक्षा बंधन
रक्षा बंधन आया है,
स्नेह बहन का पाया है,
राखी बांधी उसने मुझको,
मेरा मन हर्षाया है.
मां ने कहा “उपहार उसे दो”,
मैंने पूछा “क्या चाहिए?”
बहना बोली”प्यार सदा ही,
बनाए रखना, यही चाहिए.”
“प्यार में कमी न आने दूंगा,
रक्षा को तैयार रहूँगा,
तुमने खिलाई मुझे मिठाई,
मैं मीठा व्यवहार करूंगा.”