दशहरा
सच पर होती हमेशा जीत ,
बुराई की होती सदा हार।
बुरे पर अच्छे की जयकार,
यही बताता दशहरे का त्यौहार।
करना तुम सदा भलाई,
मन मे न रखना कोई बुराई।
मिट जाएगा सब अंधकार
यही बताता दशहरे का त्यौहार।
रावण के अभिमान के कारण,
राम ने किया उसका संहार।
तो मन मे रखो न कोई अहंकार,
यही बताता दशहरे का त्यौहार।
कीर्ति
दसवीं कक्षा की छात्रा
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक
गाहलिया
कांगड़ा हिमाचल प्रदेश