संघर्ष में आनंद छुपा है
फूलों की तरह खिलना तुम!
कांँटों के बीच में रहकर भी!
ज़िंदगी में आगे बढ़ना,
और जीवन को समझना,
फूलों की तरह मुस्कुराना सीख लेना तुम!
आता है उतार – चढ़ाव
पतझड़ – वसन्त की तरह ,
घबराना नहीं तुम!
फूलों की तरह मदमस्त लहराना तुम!
तेज आंँधी में व बारिश की बूंँदों में भी!
डगमगाना नहीं तुम!
क्योंकि ,
संघर्ष में आनंद छुपा है ,
उसे ढूंँढ लेना तुम!
फूलों की तरह जीना ! तुम!
— चेतना प्रकाश ‘चितेरी’