बेहद जरूरी है
जिंदगी को सही मायने में जिंदगी बनाने के लिए,
रिश्तों का गणित समझ में आना बेहद जरूरी है!
रिश्तों की पाठशाला बनाए रखने के लिए,
गणित और राजनीति में कमजोर होना बेहद जरूरी है!!
मन सरल और सन्तुष्ट रहे, छल-कपट से दूर रहे,
सजग रहना, शिद्दत से प्रयास करना बेहद जरूरी है!
धरती-सा धैर्य होना, अम्बर-सा विशाल हृदय होना,
खुशियां बांटना, स्नेह से सराबोर होना बेहद जरूरी है!!
वसुंधरा हरी-भरी रहे, जीवन स्वस्थ-खुशहाल रहे,
पेड़ न काटना, नए पेड़ लगाना बेहद जरूरी है!
पर्यावरण प्रदूषण-रहित रहे, शुद्ध-शीतल बयार बहे,
जहरीली खाद और प्लास्टिक को छोड़ना बेहद जरूरी है!!
मन में मौज रहे, तन में ओज रहे, जीवन में जोश रहे,
हर हाल में खुश रहना, तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है!
जरूरत हो तो ही बोलना, कम-से-कम बोलना,
तोल-मोलकर बोलना, मीठा-सच्चा बोलना, बेहद जरूरी है!!