प्रसूताओं के लिए व्यायाम तथा भोजन
मातृत्वसुख प्राप्त करने वाली महिलाओं के लिए जिस प्रकार गर्भावस्था में विशेष भोजन और उचितव्यायाम की आवश्यकता होती है उसी प्रकार प्रसव के बाद भी उनको पौष्टिक भोजन और विशेषव्यायामों की आवश्यकता होती है, ताकि उनके शिशु को पर्याप्त और उत्तम दूध मिलता रहे और माताके साथ शिशु का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।
प्रसूताओं के भोजन में घी-दूध, फल, और सूखे मेवे कुछ मात्रा में अवश्य हों और हरी तरकारी कीअधिकता हो। चोकर समेत रोटी भी हो, किन्तु दाल-चावल आदि की मात्रा कम रहे तो अच्छा रहेगा।
इस अवधि में बाज़ार के चटपटे और मुर्दा भोजन से कोसभर दूर रहना चाहिए, केवल सात्विक भोजनकरना चाहिए। मिठाई खाने का मन हो, तो थोड़ा गुड़ और शहद ले सकती हैं, परन्तु सफेद चीनीविषतुल्य है।
अब व्यायाम की बात करें। गर्भावस्था में भ्रूण के कारण उदर की पेशियाँ फैल जाती हैं। यदि उचितव्यायाम करके उनको कड़ा न किया जाये, तो पेट लटकने लगता है और सिर दर्द, बदन दर्द, कब्ज, अपच, कमज़ोरी आदि अनेक शिकायतें पैदा हो जाती हैं।
इन सबसे बचने के लिए नियमित व्यायाम करना आवश्यक है। ये व्यायाम ऐसे होने चाहिए, जिनसेउदर की माँसपेशियाँ लचीली और मज़बूत हों। यहाँ मैं ऐसे चुने हुए व्यायाम बता रहा हूँ जिन्हें महिलाएँप्रसव के तुरन्त बाद भी कर सकती हैं। इनको नियमित करने से पूरा शरीर फिर से सुडौल हो जाता है।
टहलना- प्रसूता को नियमित टहलना चाहिए। सामान्य चाल से शरीर सीधा रखकर 20 से 30 मिनट टहलना पर्याप्त है।
गहरी श्वास- चित लेटकर घुटने उठाकर पैरों को सिकोड़ लें। अब खूब गहरी साँस भरें औरफिर धीरे-धीरे निकालें। इसतरह पाँच-छरू बार करें।
पैर उठाना- चित लेटकर एक पैर को सीधा रखकर धीरे-धीरे उठायें, फिर धीरे-धीरे नीचे लायें।ऐसा पाँच-छरू बार करें। यही क्रिया दूसरे पैर से भी करें।
उदर संकुचन- सीधे बैठकर पैरों को सीधे आगे फैला लें। अब उदर की पेशियों को सिकोड़ें औरफैलायें। ऐसा १०-१२ बार करें।
पवन मुक्तासन- पीठ के बल लेट जायें। घुटनों को मोड़कर दोनों हाथों से कसकर पकड़ लें।इस अवस्था में सिर को उठायें और कुछ सेकंड बाद पहले की तरह सीधा रखें। ऐसा ८-१० बार करें।
अश्वनी मुद्रा- पीठ के बल लेट जायें।अब गुदा की पेशियों को सिकोड़ें और फैलायें। ऐसा८-१० बार करें।
सभी व्यायामों के बाद ५ मिनट तक शवासन में विश्राम अवश्य कर लेना चाहिए।
नोट- यदि प्रसव सामान्य न हो अर्थात् ऑपरेशन से हुआ हो, तब भी ये व्यायाम किये जा सकते हैं और अनिवार्य रूप से करने चाहिए।
— डॉ. विजय कुमार सिंघल