हमारा ग्वालियर
ग्वालियर एक अनोखा इतिहास है
इतिहास नही ये मेरे दिल के पास है
वर्तमान भी है मेरा भविष्य भी है मेरा
मेरे पुरखों का स्वर्णिम ये विकास है
यहाँ लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हुई
यहाँ तानसेन जैसे सूर के सम्राट हुए
यहाँ सिंधियों का राज भी हुआ
यहाँ एकता प्रेम का वास भी हुआ
ग्वालियर के कण कण में इतिहास गढ़ा हुआ है
कण कण में नही बल्कि क्षण क्षण में इतिहास बसा हुआ है
यहां मराठा, तोमर ,कच्छपघात और सिंधियाें का राज हुआ
यहाँ प्रजातंत्र का भी अद्भुत विकास हुआ
जिस मातृभूमि ने विभिन्न कवियों को जन्म दिया
यहाँ अटल बिहारी वाजपेयी जैसी अनेक मणियों का जन्म हुआ
राजमाता सिंधिया ने दुलारा है इसको
यहाँ सद्भावना का निवास हुआ
यहां की मातृभूमि में देवताओं का वास है
यहाँ लोगों में एक – दूसरे के प्रति प्यार की भावना का विकास है
ऐसा प्यारा हमारा ग्वालियर
जिसका इतिहास है ऊंचा ग्लेशियर
— गंगा मांझी