गीत “तुकबन्दी से होता गायन”
गीत “तुकबन्दी से होता गायन”
(डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’)
—
वाणी से खिलता है उपवन
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
—
शब्दों को मन में उपजाओ
फिर इनसे कुछ वाक्य बनो
सन्देशों से फलता गुलशन
स्वर व्यञ्जन ही तो है जीवन
—
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
तुकबन्दी मादक-उन्मादी
बन्दी में होती आजादी
सुख बरसाता रहता सावन
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
आता नहीं बुढ़ापा जिसको
तुकबन्दी कहते हैं उसको
छाया रहता जिस पर यौवन
—
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
दुर्जन के प्रति भरा निरादर
महामान्य का करती आदर
तुकबन्दी से होता वन्दन
—
तुकबन्दी मनुहार-प्यार है
यह महकता हुआ हार है
तुकबन्दी होती चन्दन-वन
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
—
शायर की यह गीत–ग़ज़ल है
सरिताओं की यह कल-कल है
योगी-सन्यासी का आसन
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
—
तुकबन्दी बिन जग है सूना
यही उदाहरण, यही नमूना
तुकबन्दी में है अपनापन
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
—
तुकबन्दी बिन काव्य अधूरा
मज़ा नहीं मिलता है पूरा
तुकबन्दी से होता गायन
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
—
अगर शान से जीना चाहो
तुकबन्दी को ही अपनाओ
खोलो तो मुख का वातायन
स्वर-व्यञ्जन ही तो है जीवन
—