चंद्रयान
नारद मुनि से ज्ञानी ध्यानी ब्रह्मांड में भ्रमण करते थे
और घट रहा कहां-कहां क्या हाल बताया करते थे
खबर ग्रहों की भी रखते थे स्वर्ग लोक भी जाते थे
कहां-कहां क्या घटना होगी वह बतलाया करते थे
वैसे ही गया है चंद्रयान जो खबर चांद की लायेगा
वहां पर क्या भंडार भरा है वह हमको बतलाएगा
इस पृथ्वी के 14 दिन तो एक दिन चांद का होता है
14 दिन के बाद वहां पर पूर्ण अंधेरा होता है
-250 की ठंडक वहां उन दिनों पड़ती है
बड़े-बड़े जीवो के गाल पर ठंड तमाचा जड़ती है
देख लिया दुनिया ने दम साउथ पोल पर उतरे हम
चंद्रयान ने मान बढ़ाया चांद की धरती को छू पाया
टीम इसरो वालों को बधाई कलम कर रही है अभिनंदन
धरा से लेकर अंतरिक्ष ने है जय घोष हमारा गाया
चंदा मामा से मिलने को भारत का खिलौना पहुंच गया
रफ्तार बढ़ेगी जाने की बच्चे भी मिलने जाएंगे
धीरे-धीरे पहुंचेंगे वहां एक बस्ती नई बसाएंगे
हम भारत वाले सब मिलकर अब यह अभियान चलाएंगे
— डॉक्टर इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव